Sunday, 14 May 2017

बेखौफ होते अपराधियों पर कब लगेगी लगाम ?

कैमूर में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। दिनदहाड़े जेडीयू नेता चंद्र प्रकाश आर्य के पेट्रोल पम्प पर मारपीट कर 50 हजार नगदी लूट लिया । ये प्रशासन की निष्क्रियता ही कही जाएगी कि पुलिस की हाथ अभीतक खाली है। दिन दहाड़े जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश आर्य के बद्री भवानी के पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने तोड़फोड़ की, गाड़ियों के शीशे तोड़कर दो लैपटॉप,एक प्रिंटर एवं पोस मशीन तोड़ते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की और काउंटर पर रखे हुए ₹50 हजार नगदी लूट कर चलते बने । जेडीयू के पूर्व विधायक एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद सिंह का कहना है कि कानून में कानून का खौफ अपराधियों से पुलिस का खौफ निकल चुका है ।
Read more- कैमूरसमाचार, कैमूर का नक्शा, कैमूर की खबरें, कैमूर की लेटेस्ट न्यूज़, कैमूर की ताज़ा खबरे

Wednesday, 3 May 2017

वीआईपी कल्चर का मोह खत्म नहीं हो रहा है या कानून की की जा रही है अनदेखी

कैमूर/ संवाददाता-बिहार सरकार वीआईपी कल्चर खत्म करने को लेकर सरकारी व निजी गाड़ियों पर बत्ती नहीं लगाने को लेकर सभी जिले के अधिकारियों के पास चीठी भेज दी गई है। सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए 1 मई 2017 से नीली बत्ती के प्रयोग भी रोक लगाई है ।
Read more- कैमूरसमाचार, कैमूर का नक्शा बिहार

Monday, 1 May 2017

नाबालिग से गैंगरेप, सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

कैमूर/ संवाददाता – कैमूर जिले में इस समय आपराधिक घटनायें आम हो गया है। अपराधियों के जेहन से पुलिस का खौफ निकल चुका है, तभी तो दिन दहाड़े लूट, छिनैति, अपहरण फिर सबसे घिनौना हरकत बलात्कार आए दिन देखने और सुनने को मिल रहा है, लेकिन पुलिस जांच की बातें कह कर नजर अंदाज कर दे रही है।
Read more- कैमूर समाचार, कैमूर की खबरें, कैमूर की लेटेस्ट न्यूज़, कैमूर की ताज़ा खबरे, कैमूर का नक्शा